
PALI SIROHI ONLINE
बाली में कॉग्रेसजनो ने नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनायें चार्ज शीट प्रस्तुत करने के मामले में बाली प्रताप चौक पर बाली ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में धरना पर्देशन कर मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर पीएम का पुतला फूंका।
कॉग्रेसजनो ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुये ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई कार्यवाही है।
धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि, नेशनल हेराल्ड के मामले में ED द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप पत्र दायर किए जाना पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।
इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वे विपक्ष की मजबूत आवाज हैं।
यह कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। जनता सब देख रही है और सच्चाई अंततः सामने आकर रहेगी।
इस दौरान बाली विधानसभा के प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ नेता विजय राज चौधरी, अमित परिहार, दलबीर सिंह चौहान, भंवर डांगी, जाकिर हुसैन कुरैशी, जीवाराम पालीवाल, नगर अध्यक्ष अकरम कुरैशी, लक्ष्मण भाटी बेड़ा, विक्रम सिंह बेड़ा, सुरेश सिंह राजपुरोहित, पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष थाना राम प्रजापत कोठार , भन्दर उप सरपंच मुकेश दवे,याकूब मोयला, जवानाराम मीना चिमनपुरा, कैलाश परमार चामुंडेरी, हितेश कुमार मेवाड़ा, उत्तम सिंह देवड़ा, दलपत गिरी, हिम्मत सीरवी, चिमन सिंह मीणा, बाली नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष महेंद्र परिहार अज्जू खान मुकेश कुमार दवे ओटाराम हटेला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


