
PALI SIROHI ONLINE
बाली ब्लाक पर महिला एवं बाल मेले के माध्यम से पाचो आयामों का प्रदर्शन
हनुमान सिंह राव
महिला एवं बाल विकास विभाग बाली और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में शाला पूर्व शिक्षा हेतु आंगनवाड़ी पाठशाला पर किए जाने वाले शिक्षण कार्य का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति हेमराज ने बताया कि इस डेमोंस्ट्रेशन कार्यशाला में शाला पूर्व शिक्षा हेतु तय पांचों आयामों से संबंधित गतिविधियों को डेमोंस्ट्रेशन करके सिखाया गया जिससे ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी शिक्षिकाएं अपने केंद्र पर कर पाएं। भाषा विकास, सामाजिक और भावनात्मक विकास, रचनात्मक विकास, शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास के आयामों के अनुसार स्टॉल बनाई गई थी। प्रत्येक स्टॉल पर मुंडारा, बाली, फालना और सेवाड़ी सेक्टर की चयनित शिक्षिकाओं द्वारा तीनों सेक्टर के अन्य शिक्षिकाओं के साथ आयाम अनुसार गतिविधियां की गई।
गतिविधियां करने के बाद की गई गतिविधियां करना क्यों आवश्यक हैं? इस पर विमर्श किया गया। महिला सुपरवाइजर श्रीमती कविता व्यास ने आंगनवाड़ी मेले का अवलोकन किया। इसके बाद सभी आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं को यह कार्य आंगनवाड़ी केंद्र पर करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रत्येक शिक्षकों द्वारा सभी पांचों आयामों हेतु बने स्टॉल पर स्वयं बच्चों की तरह गतिविधियां करके सीखने का प्रयास किया ताकि सभी अपने केंद्र पर कर पाएं। उन्होंने सभी को बताया कि यहां स्टॉल पर हमारी आंगनवाड़ी शिक्षिकाएं ही हमारे साथ गतिविधियां कर रही है और हम बच्चों की तरह करके देख रहे है इसी को सीखते हुए हमें हमारी आंगनवाड़ी पाठशाला पर करनी हैं।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सांदू और संदर्भ व्यक्ति श्री अशोक कुमार ने किया आंगनवाड़ी मेले का अवलोकन।
राउप्रावि न.4 बाली में आयोजित मेले का शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सांदू ने अवलोकन किया और सभी शिक्षिकाओं को सम्बलन देते हुए कहा कि आप शिक्षा की नीव तैयार कर रहे हैं। इसलिए बच्चों की शिक्षा का दारोमदार आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं के ऊपर हैं। इन्होंने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि फाउंडेशन हमारे साथ बिना स्वार्थ बेहतरीन मदद करने का प्रयास कर रहा हैं। सन्दर्भ व्यक्ति अशोक कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं मीना गोस्वामी, प्रेम बाला, मंजू सुथार, लक्ष्मी चौहान इत्यादि शिक्षिकाओं ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए बेहतर अनुभव साझा किए। फाउंडेशन से विक्रम सिंह ने मेले का संचालन किया। संदीप सिंह, प्रवीण कुमार, जगदीश कुमार और आकाश कुमार ने भागीदारी की।