
PALI SIROHI ONLINE
बाली-स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण: बीसीएमओ ने चामुंडेरी और नाणा में मौसमी बीमारियों को लेकर दिए निर्देश
बाली। बीसीएमओ डॉ हितेंद्र वागोरिया ने चामुंडेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नाणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चामुंडेरी सीएचसी के प्रभारी डॉ. राहुल सेन और नाणा पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अजरूद्दीन निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान नर्सिंग अधिकारी ओम प्रकाश लखारा, सुभाष चंद्र चौहान, सीमा भाटी, भूपेंद्र पालीवाल और अमृतलाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।


