PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली गौडवाड सीरवी समाज द्वारा आईमाताजी मंन्दिरो में नवी बढेर व जुनी बढेर सहित मन्दिरो में नवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा अर्चना कर पंडित अवधेश महाराज द्वारा नवी बढेर व जुनी बढेर सहित मन्दिरो में विधी विधान से समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी के सानिध्य में मन्दिरो में विशेष पूजा अर्चना ज्वारियो एवं हवन यज्ञ में समाज के यजमानों द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां दी एवं नगर में सुख शांति भाईचारे की कामना करते हुए पुजारी मागुमहाराज ने महाआरती कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए
इस मौके पर सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी, राजाराम परमार, हिम्मत मल हाम्बड, राजाराम चौधरी कृषि अधिकारी, जसाराम सोलंकी,मुलाराम गहलोत, जगाराम सोलंकी, नेनाराम काग, गमनाराम परमार, धन्नाराम सीरवी, मानाराम चौधरी, नथाराम सीरवी, वक्ता राम चौधरी लालाराम सीरवी सोहन लाल गमनाराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में आईमाताजी मंन्दिरो में महिलाओं श्रद्धालुओं ने मंगल गीत जयकारों संग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। यह जानकारी सीरवी समाज के खेताराम महाराज ने दी।