
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही गुरुवार को आबूरोड में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं के दौरे को लेकर गुरुवार को यातायात बाधित रहेगा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं। गुरुवार दोपहर 3 बजे गृह मंत्री डायमंड हाल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तीकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम- विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान की भी राष्ट्रीय लांचिंग करेंगे।
सिरोही पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आबू रोड शहर से तलहटी होते हुए सिरोही और माउंट आबू जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। इसके लिए आमजन सिरोही जाने के लिए अंबाजी चेक पोस्ट, तारतोली, खड़ात होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए सिरोही जा सकेंगे। वही माउंट आबू जाने के लिए कीवरली से तलहटी होकर माउंट आबू जाया जा सकेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे गृहमंत्री की अगवानी- गृह मंत्री शाह की अगवानी करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आबूरोड आएंगे। वे जैसलमेर के उत्तरलाई एयरपोर्ट से 12:50 पर रवाना होकर 1:40 पर आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहां गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्रह्माकुमारी में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के पश्चात 4:45 पर मानपुर हवाई पट्टी से उदयपुर के लिए रवाना होंगे जहां में उदयपुर से विमान द्वारा दिल्ली जाएंगे। राज्य मंत्री देवासी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने व्यवस्था से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की व निर्देश दिए।। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन मगनदान चारण, डॉ. रक्षा भंडारी, सुरेश कोठारी, कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा सहित अन्य मौजूद थे।
अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शांतिवन के डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया है। मंच और हाल तैयार है। जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की है। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की कंट्रोलिंग के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में कंट्रोल रूम बनाया है, जहां से अधिकारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। गृह मंत्री शाह पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नई मुख्य प्रशासिका का स्वागत-सम्मान करेंगे।


