
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रोडला के 2 कृषि कुओं पर पिछले एक पखवाड़ा से बिजली गूल, आँधी में गिरे पोल, विभाग मौन,नही हो रही हैं किसानों की सुनवाई
तखतगढ 17 मई;(खीमाराम मेवाडा) आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रोडला के 2 से 3कृषि कुओं पर एक पखवाडें पहले आई तेज आँधी से कृषि कुएँ मोटा अरठ सहित आसपास के दो से तीन कृषि कुओं के जाव में खडे नीम के पेड गिरने से तीन विधुत पोल गिरकर कृषि जाव में गिर गये। जिससे मोटा अरठ सहित आसपास के कृषि कुओं की बिजली गूल हो गयी। वही इस समस्या को लेकर कृषि कुऐं के मालिक भोनाराम मीणा व गजाराम मीणा, मनाराम मीणा सहित कृषि कुएं के मालिकों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया।लेकिन पिछले पन्द्रह दिनों से अधिक समय गुजरने के बावजूद समस्या के प्रति विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दें रहे।
वही कृषि कुओं पर अधिक दिनों तक बिजली गूल रहने से किसानो ने पशुओं के लिए बोयां हरा चारा भी जलने की कगार पर हैं। वही विभाग के कार्मिक किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नही हैं। ऐसे में पशुओं के पीने के पानी के लिए भी जतन करने पडते है हलक तर करने के लिए धर से पानी लाकर पशुओं को पिलाना पड रहा है। उक्त समस्याओ का जल्द समाधान नहीं होंने पर परेशान किसान ने विभागीय पोर्टल व राजस्थान सम्पर्क पर भी परिवाद दर्ज करवा रखा हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विभागीय अधिकारी द्वारा मात्र आश्वासन ही मिल रहा है समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं।


