
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबूरोड के लुनियापुरा में मकान की छत पर बैठा एक युवक नीचे गया है। उसे घायल हालत में आबूरोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अमृतलाल (33) अपने मकान की छत की मुंडेर पर बैठा था। नींद आने पर वहीं लेट गया और अचानक 25 फीट नीचे गिर गया। चोट लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अमृतलाल को पहले आबूरोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सिरोही ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान अमृतलाल की गर्भवती पत्नी अकेली थीं और बेहद परेशान थीं। ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग स्टाफ ने मानवता दिखाते हुए अपने पैसों से जरूरी सामान मंगवाकर उनकी मदद की।


