PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़ शहर के निकट देलदर में बारोट समाज ने चामुंडा माता एवं महादेव मंदिर में ध्वजारोहण का आयोजन समारोह पूर्वक देलदर गया।इस अवसर पर समाज द्वारा मंदिर पर विभिन्न आयोजन किए गए। आयोजन में देलदर के अलावा आसपास के क्षेत्र के समाज बंधुओं ने भाग लिया।
इस दौरान मंदिर में यज्ञ हवन के साथ मंदिर की ध्वजा व अन्य के साथ गांव के प्रमुख मार्ग से शोभायात्रा निकाली। धार्मिक भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु प्रमुख मार्ग से होकर निकले। मंदिर पर पहुंचने के बाद विधि विधान के साथ मंदिर की ध्वजा चढ़ाई गई। आयोजन में देलदर सहित पांच गांव के समाज बंधुओं ने भाग लिया तथा समाज के उत्थान विकास और सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए समाज के एकजुट होने का संकल्प लिया।