
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के समीपवर्ती गांव सांतपुर में शीतला सप्तमी के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मारु कुम्हार समाज की ओर से शुक्रवार शाम को गैर नृत्य का आयोजन किया गया।
पारंपरिक वेशभूषा में सजे सैकड़ों गेरियों ने इस नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी। सांतपुर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर गैर नृत्य में हिस्सा लिया।
ये परंपरा पिछले कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है। गैर नृत्य भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये समाज में प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के साथ गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इनमें गणेश आचार्य, आकाश माली, प्रदेश एससी मोर्चा मंत्री सुरेश सिंदल, छात्रसंघ अध्यक्ष छत्तरसिंह और भाजपा नेता तुषार त्रिवेदी शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।


