
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के एसबीआई बैंक में बुधवार सुबह एक महिला के बैग से 50 हजार रुपए चोरी हो गए। वृद्धाश्रम में काम करने वाली महिला रेखा अपने खाते से 50 हजार रुपए निकालकर बाहर जा रही थी। इस दौरान एक महिला धीमी गति से उनसे आगे चल रही थी। इस दौरान रेखा गिरी कुछ पल के लिए रुक गई।
बैंक के सीसीटीवी में दिखाई दिया कि इसी दौरान पीछे से दूसरी महिला ने बैग में हाथ डालकर रुपए निकाल लिए। दोनों महिलाएं मौके से फरार हो गईं।
शहर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल दिलीप मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से बैंक या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है।


