
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर पालनपुर और उमरदाशी स्टेशनों के बीच पुल नंबर 880 की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा (19031) 22 अप्रैल को महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर के रास्ते चलेगी।
इसी तरह गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा (19223) भी 22 अप्रैल को इसी मार्ग से चलेगी। दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा (19412) 21 अप्रैल को पालनपुर-भीलडी-पाटन-महेसाना मार्ग से संचालित होगी।
तीनों ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।


