
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार की शाम सवारियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 20 जने घायल हो गए।
घटना सोमवार की शाम पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना एरिया में हुई। हाइवे पर किरवा गांव के पास आईनाथ रामदेव होटल के पाली की तरफ से जा रही सवारियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख- पुकार मच गई।
हाइवे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेजा। जहां जांच के बाद एक यात्री को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जिसकी बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई गई।
एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। शेष घायलों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और एसएचओ गुड़ा एंदला कपूराराम से हादसे की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हाइवे पर लगे जाम को भी खुलवाया।
सीओ सिटी ऊषा यादव, कोतवाल अनिल विश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ बांगड़ हॉस्पिटल तैनात थे। सीएमएचओ विकास मारवाल, बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक एचएम चौधरी भी बड़े हादसे की सूचना पर अलर्ट रहे कर और डॉक्टर्स की टीम भी हॉस्पिटल में बुलाई।


