
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही)-आबूरोड शहर के रीको स्थित मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने भाजयुमो नेता और आबूरोड किसान मोर्चा अध्यक्ष अजयनाथ ढाका पर मारपीट का आरोप लगाया।
मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद व्यापारियों में रोष फैल गया और कार्रवाई की मांग को लेकर मार्बल व्यवसाई आबूरोड रीको थाना पहुंचे। जहां अजयनाथ ढाका के खिलाफ शिकायत दी।
मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने बताया-को द्वारा एसोसिएशन को मार्बल स्लेरी डालने के लिए एक प्लॉट आवंटित किया गया। सोमवार शाम को प्लॉट पर साफ सफाई करने और कब्जे लेने के वह पदाधिकारियों के साथ पहुंचे तो वहां अवैध रूप से स्लेरी डालकर उसे सुखा रहे अजयनाथ ढाका और उसके साथ अन्य कुछ लोग आए और गाली गलौच करने लगे हाथपाई कर जानलेवा हमला किया।
घटना के बाद मंगलवार दोपहर को एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मार्बल व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमे मामला दर्ज करवाने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का निर्णय लिया। जिसपर आबूरोड रीको थाने मे मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा-आरोपी की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं तो प्रदर्शन किया जाएगा। उधर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई के दौरा होने के चलते शाम को मानपुर स्थित ज्ञानदीप भवन मे मंत्री से मुलाक़ात की और कार्रवाई की मांग की।