
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के तलवारनाका क्षेत्र से शुरू हुई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। शनिवार शाम खादराफली से शुरू हुई आग रविवार को उमरनी स्थित ऋषिकेश की पहाड़ियों तक पहुंच गई। अब तक करीब 50 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र इसकी चपेट में आ चुका है।
तलहटी वन क्षेत्र के रेंजर भरतसिंह देवड़ा के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की 25 कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर आग बुझाने का प्रयास किया गया। रविवार सुबह से 20 मजदूरों के साथ दूसरी टीम ने मोर्चा संभाला।
तेज हवाएं और सूखे ठूंठों के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं। पारंपरिक तकनीकों के तहत आग लगी जगह से 10 फीट की दूरी पर फायर लाइन बनाई जा रही है। आग से उठता धुआं मानपुर, उमरनी और आबूरोड शहर में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
वन विभाग के अनुसार जब तक सूखे ठूंठ पूरी तरह नहीं जलते, तब तक आग पर पूर्ण नियंत्रण पाना मुश्किल है। आग के चलते वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। गर्मियों में अरावली की पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं।


