
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड -शहर के तलवार नाका क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से पिछले 10 दिन में 10 भैंसों की मौत हो गई। लगातार भैंस की मौत से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। ग्रामीण ने बताया कि 10 से 15 दिनों में इलाके के आसपास 10 से अधिक भैंसों की मौत हुई। सभी के मुंह से झाग निकले दिखे हैं। सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भैंस का पोस्टमार्टम किया। आबूरोड ब्लॉक वेटेरनरी अधिकारी डॉ शैलेश ने बताया कि 10 दिन में 12 से 15 दिनों में 12 भैंसों सहित अन्य पशुओं की मौत के मामले सामने आए हैं। प्रथम दृष्टया जानवरों में निमोनिया के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके साथ मृत पशुओं के श्वांस नली में झाग जैसे पदार्थ पाए गए हैं। ब्लॉक वैतरणी अधिकारी ने बताया कि विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में गलघोंटू बीमारी का टीकाकरण सभी पशुओं में पूर्ण कर लिया है।


