
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में कांग्रेस पदाधिकारियों और पालिका पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी सदस्य अमित जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एक महीने पहले जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद सुमित जोशी और अंजलि जोशी ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर महीने लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन आम जनता परेशान है।
पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने टूटी सड़कों और मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। अमित जोशी ने जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग में कथित करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच न होने पर चिंता जताई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष हरिसिंह और अन्य पदाधिकारियों ने अवैध निर्माण और राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसडीएम आबूरोड को पुनः ज्ञापन दिया जाएगा। तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जलदाय मंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा।


