
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में बुधवार को भगवान परशुराम जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की। समाज के वरिष्ठ एवं संरक्षक रामबाबू शर्मा, दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी, रघुवरदयाल शर्मा और रामकिशोर शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि यह महोत्सव सात दिन तक चलेगा। पंडित रामअवतार की अगुवाई में समाज के वरिष्ठजनों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान रमाकांत शर्मा, केडी जोशी, कैलाश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महिला विंग की ओर से मंगल कामना गीत प्रस्तुत किए गए। शकुंतला वाजपेई, कल्पना छगाणी, निर्मला दायमा समेत अन्य महिलाओं ने सामूहिक गीत गाए और भगवान परशुराम की महिमा पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक रामबाबू शर्मा, दामोदरप्रसाद चतुर्वेदी और रावल समाज के बाबूलाल रावल ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता को बनाए रखते हुए इस सात दिवसीय महोत्सव को सफल बनाना है। कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, शैलेश अवस्थी, संतोष भारद्वाज सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित थे।


