
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में 8 माह पूर्व 7 सितम्बर 2024 को एलएंडटी के अंतर्गत काम करने वाले मजदूर पपाराम पुत्र मानाराम भील की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। .
जिस मामले में मृतक की पत्नी ने घटना के 8 माह बाद कंपनी सहित ठेकेदार और साथी मजदूरों पर हत्या करने का मामला जरिये कोर्ट के इस्तगासा पेश कर शहर थाने में दर्ज करवाया है। महिला ने जरिए कोर्ट रिपोर्ट दी और बताया कि पति पपाराम को अगस्त 2024 में जगाराम, केशाराम और मांगीलाल मजदूरी के काम के लिए आबूरोड लेकर गए थे।



महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 7 सितम्बर 2024 को उसके पति का उसके पास कॉल आया और बताया कि उसके साथी मजदूर मारपीट कर गालीगलौज कर रहे हैं। उसके कुछ समय बाद उसके पति की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी सामने आयी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति की मौत टीबी के कारण हार्ट अटैक से होना लिखा है लेकिन पति स्वस्थ था और उसे कोई बीमारी नहीं थी।
साथ महिला ने रिपोर्ट में फ्नालाल, जगाराम, मांगीलाल और केशाराम निवासी जालोर पर रंजिश के चलते नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। परिवादी की रिपोर्ट पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।