
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने 23 अप्रैल को अपने साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में दर्ज करवाया था। सीओ माउंट गोमाराम ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि 20 दिन पहले वह अपने घर पर अकेली थी। बगेरी निवासी दो युवक आए जिन्होंने चाकू दिखाकर महिला को धमकाया और दूसरे युक्क ने महिला के साथ – दुष्कर्म किया और भाग गए। महिला की रिपोर्ट पर – मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाया। पुलिस ने बताया कि मामले में जोईताराम पुत्र थावराराम गरासिया निवासी बगेरी और साजाराम उर्फ संजू पुत्र प्रेमाराम गरासिया निवासी अनादरा को गिरफ्तार किया है।


