
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आबू 84 भील समाज के चुनाव संपन्न हुए। राजकुमार परमार और कमेटी की देखरेख में हुए चुनाव में कुल 514 मतदाताओं ने वोट दिया। चुनाव में सरपंच पद के लिए सुरेश राणा 14 वोटों के अंतर से विजेता रहे। उपसरपंच पद पर प्रेम राणा ने 64 वोटों से जीत हासिल की। कैशियर पद के लिए हुए चुनाव में ओमप्रकाश 76 वोटों से विजेता रहे। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं और बुजुर्गों ने चुनाव में भाग लिया। विजेता प्रत्याशियों को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सलिल कालमा, अशोक भोपाजी, विजय राणा, शंकर होबानी, शंकर बुरबट, मोहन डगला, हरीश होबानी, मोहन जगटीया, लक्ष्मण राणा और आशीष डगला सहित समाज के सदस्य मौजूद रहे।


