
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया के पास स्थित अरठवाड़ा में प्रेमीमाता मंदिर का वार्षिक उत्सव शनिवार को मनाया। मंदिर को फूलमालाओं, पंडाल और रोशनी से सजाया। सजावट आकर्षण का केंद्र रही। सुबह से मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी।
माता के श्रृंगार के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की। शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना रहा। माता को भोग अर्पित कर महाप्रसादी का वितरण किया। आयोजन में कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन का लाभ लिया।


