
PALI SIROHI ONLINE
बाली। ग्राम पंचायत आमलिया से राजस्व ग्राम कागदड़ा को अलग कर रामपुरा पंचायत में जोड़ने का मामला सामने आया है। इस फैसले के विरोध में कागदड़ा के ग्रामीणों ने गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रतनलाल मीणा आमलिया के नेतृत्व में बाली उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कागदड़ा गांव की रामपुरा पंचायत से दूरी 11 किलोमीटर है। वहीं आमलिया पंचायत महज 3 किलोमीटर दूर है। ऐसे में रामपुरा पंचायत में जोड़ने से ग्रामीणों को परेशानी होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि आमलिया और कागदड़ा की गोचर भूमि और खातेदारी भूमि एक-दूसरे की सीमा में शामिल है। साथ ही दोनों गांव टीएसपी क्षेत्र में आते हैं, जबकि रामपुरा टीएसपी क्षेत्र में नहीं है। कागदड़ा से रामपुरा जाने के लिए नाना होकर जाना पड़ता है, जो अतिरिक्त दूरी तय करने जैसा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत पुनर्गठन में कागदड़ा को आमलिया पंचायत में ही रखा जाए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी आमलिया पंचायत का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।
इस दौरान – रामपुरा सरपंच कॉग्रेस नेता कैलाश गरासिया, एडवोकेट अमृत परिहार, चंदन सिंह राजपुरोहित, सामताराम, दिनेश कुमार, लालाराम, जगाराम, रमेश कुमार, हंसाराम, भोलाराम, रंगाराम, टिलाराम, भीमाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


