
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के पास एक गांव में शादी समारोह की प्रसादी खाने के बाद एक 15 साल के एंदला गुड़ा निवासी 15 साल का राजू पुत्र सोनाराम की पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई वही 2 बच्चों को रेफर किया गया। 9 जनों का बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार सुबह co ग्रामीण रतनाराम देवासी, गुड़ा एंदला थाना पुलिस बांगड़ हॉस्पिटल पहुंची। जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार पाली के पास एंदला गुड़ा गांव में मंगलवार दोपहर में शादी के बाद एक परिवार दूल्हा-दुल्हन को मंदिर दर्शन के लिए लेकर आया। इस दौरान प्रसादी बनाई गई। जो पास ही काम कर रहे नरेगा श्रमिकों में भी बांटा गया। कई नरेगा श्रमिक प्रसाद घर ले गए और परिवार सहित प्रसाद (मक्की और तिल के व्यंजन) खाया। सुबह होते-होते इनकी तबीयत बिगड़ गई। श्रमिकों को उल्टी, दस्त की शिकायत हुई। जिन्हें बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। एक गंभीर घायल बुजुर्ग महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया है। सभी का उपचार चल रहा है।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में पाली के एंदला गुड़ा निवासी 50 वर्षीय सोनाराम पुत्र रामाराम, 45 वर्षीय पेपी देवी पत्नी सोनाराम, 22 साल का राहुल पुत्र सोनाराम, 17 साल की अनिता पुत्री भंवर लाल, 40 साल की सीता पत्नी भंवर लाल, 60 साल की हंजा पत्नी गोमाराम, 80 साल की भूरी देवी पत्नी जगाराम, 13 साल की मोनिका पुत्री मोहनलाल, 7 साल का रोहित पुत्र मोहनलाल, 13 साल का पीयूष पुत्र अनाराम, चाणोद गांव निवासी वरुण पुत्र शंकरलाल और 5 साल का विराट पुत्र शंकरलाल बीमार हो गए।


