
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही समीपवर्ती गोयली गांव के इन्द्रापुरी कॉलोनी में स्थित श्रीबाल हनुमान के नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 28 मई को होगी। तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 26 मई से होगी। इसे लेकर आमंत्रण पत्रिका का विमोचन मंदिर परिसर में गांव के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं व महिलाओं की ओर से किया गया।
26 मई को कलश यात्रा के साथ महोत्सव शुरू होगा, यह गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरेगी। रात को भजन संध्या होगी। 27 मई को मंदिर में हवन व अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। रात में भजन संध्या होगी। महोत्सव के अंतिम दिन 28 मई को मंदिर में बाल हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। दोपहर में फलेचुन्दडी महाप्रसादी का आयोजन होगा।
रात में भजन संध्या होगी। आयोजन को लेकर मंदिर व गांव के मुख्य मार्गों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया है। अध्यक्ष जगदीश माली ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थानीय लोगों व आसपास के हजारों लोग प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं।


