
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-केरिया से गांधव तक की सड़क पर दोनों तरफ फैली बबूल की झाड़ियों ने वाहन चालकों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। झाड़ियों के कारण सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट नजर नहीं आते। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
बता दें कि 3 साल पहले इस सड़क का नवीनीकरण किया गया था। कुछ महीने पूर्व ठेकेदार ने सड़क के गड्ढे तो भर दिए, लेकिन झाड़ियों को नहीं हटाया। ग्रामीणों ने कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर मोड़ और झाड़ियों के कारण सामने से आने वाले वाहनों का पता नहीं चलता। इससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 5 साल की गारंटी अवधि में पेचवर्क के साथ झाड़ियां भी हटानी होती हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता भेराराम ने बताया कि विभाग साल में एक बार मानसून के बाद बबूल की झाड़ियों की कटाई करवाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी मानसून के बाद कटाई करवाई जाएगी।


