
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-जमीन विवाद को लेकर सोमवार शाम काम्बेश्वर सड़क स्थित फाचरिया पटवार हल्का बादला में जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन की हुई हत्या के मामले में शिवगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 बदमाशों को डिटेन किया। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक जसवंत जैन के शव का पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजन के सुपुर्द किया।
दोपहर को एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सीआई बाबूलाल राणा ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी के सैंपल जांच के लिए। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद 2 बदमाशों को डिटेन किया था, मुख्य आरोपी समेत 2 बदमाश फरार हो गए, उन्हें मंगलवार सुबह डिटेन किया है। धरपकड़ के लिए गठित पुलिस दल ने रातभर सगे संबंधियों के घर पहुंचकर दबिश दी। सुबह 4 बजे मुख्य आरोपी अपने घर काना कोलर पहुंचने पर उन्हें डिटेन कर दिया। राणा ने बताया कि डिटेन चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रॉपर्टी डीलर ने केकड़ी के राजेंद्र के नाम पर 4 साल पहले खरीदी थी जमीन
जिस जमीन को लेकर विवाद था, वह कृषि भूमि पटवार हल्का बादला के फाचरिया में है। वर्तमान में इसके खातेदार राजेंद्र मीणा पुत्र गोपाल मीणा निवासी ग्राम आमली तहसील केकड़ी जिला अजमेर हैं। बताते हैं कि प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन ने यह जमीन राजेंद्र मीणा के नाम पर 4 वर्ष पहले 2022 में क्रय की थी, लेकिन भूमि पर कब्जा नहीं था। ऐसे में वारदात के एक दिन पहले जेसीबी से विवादित व अविवादित जमीन के बीच बाड़ हटाने से दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई थी। विवादित भूमि के पास प्रॉपर्टी डीलर जैन की जमीन भी है। वहां जेसीबी से सफाई करवाई और बीच की बाढ़ हटवाई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन व उनके दो-तीन सहयोगी विवादित भूमि स्थित पेड़ के नीचे कुर्सियों पर बैठे थे।
जहां विवाद, इनके पास इनकी भूमि
विवादित भूमि के पास नैनाराम पुत्र लुंबाराम मीणा निवासी कानाकोलर, लुंबाराम पुत्र रुपाराम मीणा निवासी कानाकोलर की कृषि भूमि आई हुई है। विवादित भूमि पर कब्जा भी इन्हीं का ही बताया है। कब्जे को लेकर ही विवाद चल रहा था। इसके पहले यह भूमि शिवगंज निवासी एक शिक्षक को बेची थी, लेकिन विवाद के चलते उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर जैन को यह भूमि बेच दी। जैन ने वर्ष 2022 में राजेंद्र मीणा के नाम से यह भूमि खरीद की थी।


