
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केसरपुरा सड़क स्थित एक मंदिर में निवास करने वाले एक संत के कब्जे से अवैध गांजा बरामद उन्हें गिरफ्तार किया। गांजा निर्धारित मात्रा से कम होने पर आरोपी की जमानत लेकर रिहा कर दिया। पुलिस के अनुसार मंदिर में निवास कर रहे संत भूत गिरी गरासिया के कब्जे से गांजा बरामद किया एवं उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे का वजन 900 ग्राम निकला। ऐसे निर्धारित मात्रा से गांजा अधिक नहीं होने से गिरफ्तार किए संत को थाने में जमानत पर रिहा कर दिया। गरासिया ने पुलिस को बताया कि वह गांजा स्वयं के उपयोग के लिए ही रखा था।


