
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सरूपरा गांव में मामाजी थान पर त्रयोदशी सभा में अवैध मादक पदार्थ की मनुहार करते हुए का विडियो सामने आया है। जिसकी पहचान कर कोतवाली पुलिस ने भोपाजी सहित 8 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सरूपरा गांव में मामाजी थान पर त्रयोदशी सभा में अवैध मादक पदार्थ की मनुहार करते हुए का विडियो वायरल हो गया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन नशा विहान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध मादक पदार्थ सेवन के वायरल विडियो के संबंध में विडियो के बैकग्राउंड व निर्मित बिल्डिंग से स्थान की पहचान की तो उक्त स्थान सरूपरा सरहद के मामाजी थान का होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विडियो में दिखाई दे रहा स्थान मामाजी थान के अंदर का होना पाया। इसके बाद विडियो में दिखाई दे रहे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।
जिस पर अफीम को पानी में गलाने वाला व्यक्ति सरूपरा निवासी जुंजाराम होना पाया गया। विडियो में पानी का लौटा लेकर घूम रहा व्यक्ति घेवाराम के साथ अन्य लोग सरूपरा गांव निवासी गणेशाराम, रूपाराम, हेमाराम, लाखाराम, रतनाराम, प्रागाराम और भैराराम देवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज जांच की शुरू की।
एसपी ने आमजन से की अपील
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहां कि समस्त नागरिक नशे से दूर रहें एवं अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दें। अपने समाज में जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम, शादी समारोह इत्यादि में अवैध मादक पदार्थ / नशे का सेवन नहीं करे। पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा उपयोगकर्ताओं के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील है कि आपके आसपास इस प्रकार कहीं भी नशे की वस्तुओं का उपयोग की सूचना हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें, सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।



