
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ऑपेरशन अभ्यास के तहत रात 10.30 बजे हुआ ब्लैक आउट
पाली, 7 मई। वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आपात व एयर अटैक की स्तिथि में यदि भविष्य में उत्पन्न होती है तो देश व नागरिको की एहतियात व सुरक्षा के लिए आज रात 10.30 बजे 15 मिनट का ब्लैक आउट कर इसका अभ्यास किया गया । इसके तहत सभी प्रमुख राजकीय इमारतों , प्रतिष्ठानो, स्ट्रीट लाइट्स ,मकानो आदि की लाइट्स बंद रही । उसके बाद 10.45 पर पुनः लाइट जलाने से पहले वापिस सायरन बजा और 10.45 पर पुनः लाइट चालू की गई।
वही पाली जिले के3 बहुचर्चित नाना पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों में जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम झाट के निर्देशनमे नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह नाना हेड कास्टेबल राहेंद्र सिंह, भीमाणा हीर सिंह की टीम ने आदिवासियों में ऐसी जागरूकता की उन्होंने निर्धारित समय से पूर्व बिजली बंद रख सरकारी आदेशो की पालना की
पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना चामुंडेरी चिकित्सालय में इस दौरान मरीज पहुचे उन्होंने बाली bcmo डॉ हितेन्द्र बागोरिया के निर्देशन में नाना चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार और चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारि डॉ राहुल सेन ने चिकित्सालय की खिड़की दीवारों पर ब्लेक बोर्ड लगाकर उपचार कर मानवीय जिंदगी बचाई ओर सरकार की गाइड लाइनों कि पालना भी की


