
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में अंतरजातीय विवाह करने पर एक युवक के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने और जुर्माना लगाने का मामला सामने आया है। दलाराम पालीवाल ने डांगियावास थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र ने 2020 में दुर्ग छत्तीसगढ़ में अंतरजातीय विवाह किया था। उनके तीन साल और 10 माह की दो पुत्रियां हैं।
रिपोर्ट में दलाराम ने बताया कि 22 जून 2024 को दंडी स्वामीजी के आश्रम में उनके समाज के लोग देवकरण पालीवाल, रामेश्वर, मांगीलाल पालीवाल, झूमर लाल पालीवाल सहित 100-150 व्यक्ति आए। इन लोगों ने पूर्वनियोजित तरीके से पंचों की पंचायती रखकर परिवार को वहां बुलाया और कहा कि उसके पुत्र ने दूसरे समाज में शादी की है, इसलिए समाज से बहिष्कृत कर दिया ।
इसके बाद 29 जून 2024 को काकेलाव गांव में लीलाधर जी महाराज के बैठक बुलाकर परिवार बुलाया और कहा कि आपके पुत्र ने दूसरे समाज में शादी की इसलिए दंड स्वामी भटिंडा आश्रम में आपके समाज को बहिष्कृत कर दिया है। दलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर 40-50 लोग आए और उसे जबरदस्ती 100000 जुर्माना वसूला गया। उसको गालियां दी गई और कहा गया कि आपके लड़का राजू राम अपने समाज से बाहर जाकर दूसरे समाज के लड़की करके शादी करके लेकर आ गया है और उसने समाज का गांव का नाम खराब किया है, इसलिए इसका हुक्का पानी बंद किया जाता है। आज से समाज से बहिष्कृत हो
पंचों ने यह भी धमकी दी समाज में शामिल होना तो 11 लख रुपए का दंड भरना होगा नहीं तो समझ में भारी रहना पड़ेगा। मामले को लेकर पहले भी उन्होंने डांगियावास थाने में 25 मार्च को रिपोर्ट दी जिस पर कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय के समक्ष परिवाद पेश किया और सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।