
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रोडला में श्री धोणेरी वीर मामाजी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
तखतगढ 6 मई;(खीमाराम मेवाडा) आहट तहसील के रोडला में श्री धोणेरी वीर मामाजी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव मे
धुम्बडा मंंठ के मंठाधीश राजभारतीजी महाराज,हेमशाही मंठ कंवला मंठाधीश मंहत हरिपुरीजी महाराज,धोणेरी धाम के राणाभारतीजी महाराज सहित संतों का रहा सानिध्य, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित हुए महोत्सव में सम्मिलित
आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रोडला के श्री धोणेरी वीर मामाजी धाम के दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व संत सानिध्य में धुम्बडा मंठ राजभारतीजी महाराज,हेमशाही मंठ कवला हरिपुरीजी महाराज,धोणेरी धाम के राणाभारतीजी महाराज, गादीपती भोपाजी निम्बाराम मोटर देवासी सहित संतों के सानिध्य में महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ।
वही सोमवार की शाम एक शाम धोणेरी वीर मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या में भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही भजन कलाकार आदाराम, जगमालजी,रतन देवासी द्वारा वीणा पर शानदार धोणेरी वीर मामाजी के भक्ति वार्ता की प्रस्तुति दी गई। वही मंगलवार को महाप्रसादी का आयोजन हुआ। वही महिलाओं द्वारा मामाजी के भक्ति गीतों पर नृत्य कर धार्मिक आस्था का महोत्सव सम्पन्न हुआ।वही महोत्सव में मोटर देवासी परिवार ने हर्षोल्लास पुर्वक महोत्सव सम्पन्न हुआ। साथ ही महोत्सव में भाजपा चान्दराई मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी,सरपंच हुकमसिंह राठौड़ सहित अतिथियों की मौजूदगी में महोत्सव सम्पन्न हुआ।





