
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला टास्क फॉर्स की बैठक 9 मई को
पाली, 6 मई। बेटी बचाओं बेटी पढ़ओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में 9 मई को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स बैठक शुक्रवार को आयोजित होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के डिस्ट्रीक एक्शन प्लान पर चर्चा, जिला स्तर पर बालिका कार्नर, बेबी फीडिंग रूम स्थापित, वृक्षारोपण कार्यक्रम, महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं गुड टच बेड टच पर कार्यशाला, किशोरी एवं मेधावी बालिकाओं के शैक्षणिक भ्रमण, पीसीपीएनडीटी पर कार्यशालाओं का आयोजन एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।