
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
फालना-मुख्य अभियंता विद्युत ने ली समीक्षा बैठक, गर्मी में विधुत रखरखाव के दिये आवश्यक निर्देश, राजस्व वसूली कार्य की सराहना की
विद्युत विभाग कार्यालय फालना में मुख्य अभियंता, जोधपुर प्रेम सिंह चौधरी की अध्यक्षता में फालना और सुमेरपुर खंड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों खंड के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।



चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की छीजत और राजस्व वसूली की स्थिति के विषय में चर्चा के साथ निर्देश दिए कि जिस प्रकार 100.80% की राजस्व वसूली गत वर्ष में की है, उसे इस वर्ष भी हर माह अर्जित करने के निर्देश दिए, इस तहर छीजत को भी यथावत रखने हेतु समय समय पर सतर्कता जांच, रीडिंग सत्यापन आदि हेतु कहा।
लंबित घरेलू, अघरेलू और औद्योगिक कनेक्शन की स्थिति पर संतोष जाहिर किया, लंबित कृषि कनेक्शन की स्थिति बताते हुए अधिशाषी अभियंता फालना ने बताया कि गत तीन वर्षों से खंड ने प्रति वर्ष 600 कनेक्शन की दर से कार्य किया है, अभी 453 कनेक्शन जारी होने शेष है जिनमें 363 सामान्य श्रेणी के कनेक्शन है।
मुख्य अभियंता ने सामग्री को लेकर समस्या आने पर सीधे बताने को कहा और निर्देश दिए कि आने वाले 3 माह में इन लंबित कार्यों को पूर्ण करें।
मुख्य अभियंता ने फालना खंड में बंद और खराब मीटर की समीक्षा करते हुए पाया कि 7049 में से 3532 मीटर माह अप्रैल में बदले है, शेष मीटर माह मई में बदलने हुए पूरे जोधपुर डिस्कॉम में प्रथम आने के निर्देश दिए।
आने वाले ग्रीष्म ऋषि और मानसून को लेकर सजग रहने को कहा, साथ ही लाइनों के समीप उगी झाड़ियां, टहनियां साफ करवाते हुए समयबद्ध तरीके से रखखाव कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए और प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता से इस कार्य की प्रगति जानी।
उन्होंने उपभोक्ता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण रखने हेतु कहा और लंबित समस्त परिवादों को त्वरित ठीक निस्तारित करने को कहा। बैठक में उपस्थित रहे जोधपुर के वरिष्ठ लेखाधिकारी दीपक अरोड़ा और सहायक लेखाधिकारी ललित सोनी ने नामवार बकायादारों से वसूली और पी डी सी उपभोक्ताओं से वसूली को लेकर लेखाकारों को समझाया।
बैठक समापन अधिशाषी अभियंता निमेंद्र राज सिंह ने मुख्य अभियंता को धन्यवाद ज्ञापित किया मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया, सिंह ने आश्वाशन दिया कि सदैव की भांति फालना खंड निगम द्वारा दिए गए लक्ष्य अर्जित करेंगे और जनहित में कार्य करते रहेंगे। वर्तमान परिदृश्य में सूचना प्रौद्योगिकी के अनुसार सीखते रहने को कहा, तकनीक का उपयोग करते हुए राजस्व, तकनीकी कार्यों के साथ कृषि फ़ीडरो पर दी जा रही विद्युत आपूर्ति तय समय अनुसार देने हेतु निर्देश दिए और इसकी जांच करते रहने को कहा।
मुख्य अभियंता ने अपने दौरे में उपखंड और उपचौकी का निरीक्षण भी किया।
मुख्य अभियंता चौधरी ने विद्युत कार्यालय परिसर में चिड़िया हेतु परिंडे लगाए और प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने का उदाहरण दिया।
बैठक में अधिशाषी अभियंता निमेन्द्र राज सिंह, अशोक मीणा, सहायक अभियंता अवधेश राज सिंह, राज कुमार मीणा, रवि टांक आदि अभियंता और अधिकारी उपस्थित रहे।


