
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
41 वर्षों की गौरवमयी सेवा के बाद हेड कांस्टेबल गोपाराम गुर्जर सेवानिवृत्त
सोजत रोड जीआरपी चौकी में विदाई समारोह आयोजित, अधिकारियों और नागरिकों ने दी शुभकामनाएं
सोजत रोड, 30 अप्रैल।
राजकीय रेलवे पुलिस सेवा में 41 वर्षों तक अपनी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से कार्य करने वाले हेड कांस्टेबल गोपाराम गुर्जर बुधवार को सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर सोजत रोड स्थित जीआरपी चौकी में गुरुवार को एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
गोपाराम गुर्जर ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में राजकीय रेलवे पुलिस के अंतर्गत कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनकी सेवा को न केवल विभाग ने बल्कि आम जनमानस ने भी सराहा। समारोह में वक्ताओं ने उनके अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान उन्हें साफा, माला, और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर देवाराम देवासी थाना प्रभारी जीआरपी मारवाड़ जंक्शन ने कहा कि गोपाराम गुर्जर जैसे अधिकारी संस्था की पहचान होते हैं और उनका अनुभव हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।