
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक किसान परिवार ने साथ बैठकर खाना खाया। कुछ देर बाद ही उन्हें उल्टी-दस्त होने की शिकायत होने लगी। निकट के हॉस्पिटल गए लेकिन कुछ आराम नहीं मिला। रविवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां सभी का डॉक्टर्स ने उपचार किया। तब जाकर उन्हें राहत मिली। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट क्षेत्र के मांडावास गांव निवासी विरमराम चौकीदार के परिवार के सात सदस्यों ने रविवार दोपहर को साथ में खाना खाया। उसके कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। और उल्टी-दस्त होने लगे। ऐसे में चेंडा हॉस्पिटल गए लेकिन राहत नहीं मिली।
ऐसे में देर शाम को परिवार के सभी सात लोगों को पड़ोसी इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां 55 साल के विरमराम चौकीदार, 22 कल ममता पत्नी महेंद्र, 14 साल की सुगना पुत्री विरमराम, 25 साल के जगदीश पुत्र विरमराम, 24 साल की मैना पत्नी दिनेश का उपचार किया गया।
बाकी सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संभवत पानी या भोजन में कुछ कम विषैला जीव गिरने से वे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए।


