
PALI SIROHI ONLINE
धोलपुर-धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पोखर में डूबने से तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई व एक चचेरा भाई शामिल है। हादसा उस समय हुआ जब तीन बच्चे और पड़ोसी के दो बच्चों के साथ पोखर में नहाने गए थे। बच्चे अपनी भुआ के बेटे की शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। घटना में मृत एक बालक शादी में शामिल होने जयपुर से आया था। पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और पोखर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन बालकों को बाहर निकाल लिया। इन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृतक घोषित कर दिया। जबकि पड़ोस के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।
थानाप्रभारी कृपालसिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना के पीछे बाइपास स्थित बौहरे की पोखर में डूबने से अरूण रजक (12) पुत्र मनीष एवं प्रांसू (10) व हिमांशु (8) पुत्रगण केशव रजक निवासी सेढ़पाडा सरमथुरा की मौत हो गई। मृतक तीनों युवक पडा़ेसी बच्चों के साथ पोखर में नहाने गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे सगे व एक चचेरा भाई शामिल था। परिवार के तीन बच्चों की एक साथ मौत होने से कोहराम मच गया वही शादी की तैयारियां मातम में बदल गई।


