
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के छात्रों को जल्द ही केंद्रीय स्कूल की सुविधा मिलने वाली है। सांसद लुंबाराम चौधरी ने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और पत्र सौंपा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर की एक समिति ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन का निरीक्षण किया। समिति ने इस भवन को अस्थाई रूप से केंद्रीय स्कूल के लिए उपयुक्त पाया। इसके बाद सिरोही के कलेक्टर ने केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर को इस भवन में स्कूल संचालन की सिफारिश भेजी।
नया केंद्रीय स्कूल शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होगा। इससे न केवल सिरोही शहर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा। यह स्कूल पूरे जिले के छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।


