
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-देवासी समाज ने शुक्रवार को दो विवाह समारोह में नशा नहीं करने का संकल्प लेते हुए शिक्षा के लिए संकल्प पत्र भरा। भीनमाल, बागोड़ा, जसवंतपुरा और रामसीन के देवासी समाज ने नशामुक्त समाज बनाने की पहल की है। समाज ने शुक्रवार को दो विवाह समारोहों में शराबबंदी का निर्णय लिया। यह फैसला भीनमाल निवासी करमी खाटोणा और तेजाजी परमार के परिवारों में आयोजित विवाह समारोहों में लागू किया गया। दोनों विवाह समारोहों में शिक्षा सहयोग के लिए क्रमशः 11,000 और 2,100 रुपए का योगदान दिया गया।
समाज के प्रमुख सदस्य जैताराम देवासी, देवाराम, दलाराम देवासी और सावलाराम देवासी ने पहले संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए। दूसरे संकल्प पत्र पर जैताराम, भैराराम, शकरलाल और राणाराम परमार ने हस्ताक्षर किए। समाज का मानना है कि यह पहल स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक होगी। अभियान का मुख्य नारा है – “हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो समाज हमारा”।


