
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
सोजत रोड कस्बे में आतंकवाद के विरुद्ध हिंदू समाज का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान व आतंकियों का पुतला दहन
सोजत रोड कस्बे में
कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की धर्म पूछकर की गई नृशंस हत्या के विरोध में सोजत रोड नगर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में सकल हिंदू समाज ने
विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व आतंकवादियों के पुतले का नगर भर में जुलूस निकालते हुए दहन किया गया।
प्रदर्शन की शुरुआत महाराणा प्रताप चौराहे से हुई, जहाँ पुतले को जूते की माला पहनाकर सुभाष मार्ग होते हुए मुख्य बाजार तक घसीटा गया। पूरे मार्ग में आक्रोशित हिंदू समाज के लोगों ने पुतले पर जूते बरसाए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अंत में मुख्य बाजार में पुतले का दहन कर आतंकवाद के प्रति रोष व्यक्त किया गया।
नगर के व्यापार मंडल ने भी इस विरोध में भागीदारी निभाई। सांय 6 से 7 बजे तक नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकवादी हमले के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के पश्चात विश्व हिंदू परिषद, व्यापार मंडल व सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोजत रोड थानाधिकारी जब्बरसिंह को भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि पाकिस्तान और आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी और निर्णायक कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


