
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के महाराणा प्रताप चौराहा के निकट स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को संत मनोहर दास काशी के नेतृत्व में सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सावे लिखे गए। इस दौरान बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जिनको संबोधित करते हुए संत मनोहर दास ने बताया कि 12 मई 2025 को सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें 31 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे। उन्होंने बताया कि भागीरथी गौ सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में ये आयोजन होगा।
आयोजन समिति से जुड़े गणपतलाल बावरी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंधने वाले किसी भी जोड़े से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही दूल्हा-दुल्हन को घर का सारा सामान दिया जाएगा।
इस दौरान पंडित राजेन्द्र, सुरेन्द्र वैष्णव, गिरधारीलाल, हरि सिंह, संपत लोहार, राहुल राणा, प्रेम भील, सुखदेव भाटी, सत्यनारायण राजपुरोहित, दयाराम, प्रकाश शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।


