
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हनुमान टेकरी के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पाबा निवासी सोनाराम गरासिया (28) और मीन तलेटी निवासी विक्रम गरासिया (14) की मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
सदर थाने के एएसआई भूरीसिंह ने बताया-हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में मीन तलेटी निवासी लाला गरासिया और बुझा निवासी सुमा गरासिया शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में सिरोही रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


