
PALI SIROHI ONLINE
चौपड़ा। क्षेत्र के धुरासनी ग्राम पंचायत अन्तर्गत चंदलाई गांव के तालाब की पाल पर सोमवार सुबह 12 मृत व 2 घायल मोर मिले। सूचना पर पंहुची वन विभाग की टीम सियाट लेकर गई। जानकारी के अनुसार चंदलाई निवासी व्यक्ति हर रोज की तरह सोमवार सुबह भी तालाब की पाल पर पक्षियों को चुग्गा डालने गया। जहां पर जगह-जगह मृत व घायल मोरों को देखकर उसने पटवारी जोराराम बेंदा को सूचना दी। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची। मृत मोरों के पंचनामा के लिए व घायल मोरों का इलाज करने हेतु सियाट स्थित वन विभाग लेकर गए। इस सबंध में रेंजर आनन्द मिश्रा ने बताया कि तापघात से मोरों की मौत हुई। वहीं, दो घायल मोर का इलाज चल रहा है। इस दौरान वनरक्षक ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्रसिंह, रविंद्रसिंह, पदमा, दीक्षा सांखला मौजूद थे।


