
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-विश्नोई समाज के संत सुरजनदास के साथ हनीट्रैप कर साढ़े पांच लाख रुपए की वसूली, अपहरण और जानलेवा हमले के 3 साल पुराने मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2022 को संत सुरजनदास ने पुलिस थाना सांचौर में रिपोर्ट दी थी कि आरोपी मानाराम विश्नोई निवासी सिवाड़ा ने विमला देवी के साथ षडयंत्र कर एडिटेड अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख मांगे। धमकियों से डरकर संत सुरजनदास ने 4 जनवरी 2022 को 5.50 लाख रुपए आरोपियों को दिए थे। लेकिन बाद में फिर से 5 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकियां दी जाने लगी। रिपोर्ट के अनुसार 10 अक्टूबर 2022 को आरोपी मानाराम हथियार लेकर संत सुरजनदास के निवास पर घुसा और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 13 अक्टूबर को पांच अज्ञात लोगों ने पिस्टल के बल पर संत सुरजनदास का अपहरण किया और मारपीट कर सुनसान इलाके में पटक कर फरार हो गए। पुलिस ने संत की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू की थी। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में पूर्व की आरोपी महिला विमला को गिरफ्तार कर लिया था।


