
PALI SIROHI ONLINE
बारां-बारां में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती और उनके 2 बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और 5 साल की बेटी की मौत हो गई। बेटा गंभीर घायल है। हादसा कवाई थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-90 पर अदानी फाटक के पास रविवार दोपहर 12:45 बजे हुआ।
थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया- कुंजेद गांव के निवासी बबलू (33) पत्नी मीना (30), बेटी गौरी (5) और बेटे गौरव (3) के साथ बाइक से रिश्तेदार की शादी में छबड़ा जा रहे थे। दोपहर करीब 12:45 बजे कवाई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मीना और दोनों बच्चों को बारां अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कोटा के MBS हॉस्पिटल रेफर किया गया। कोटा पहुंचने पर मीना और गौरी ने भी दम तोड़ दिया। गौरव का इलाज चल रहा है।
खून से लाल हो गई सड़क
हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। सड़क खून से लाल हो गई। बाइक भी डैमेज हो गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने बबलू का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। मीना और गौरी का शव कोटा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। सोमवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे के बाद ड्राइवर कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
4 भाइयों में सबसे छोटा था
ग्रामीणों के अनुसार, बबलू चार भाइयों में सबसे छोटा था। बबलू के घर में तीन भाइयों का परिवार और बुजुर्ग माता-पिता हैं। बबलू गांव में मजदूरी करता था।एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की है।


