
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने की बनाई जा रही योजना से पहले ही हार्डकोर बदमाशों को पकड़ा है। इनसे तीन पिस्टल, पम्प एक्शन गन और 33 कारतूस जब्त किए है। हिस्ट्रीशीटर की हत्या के लिए जयपुर से एक बदमाश को सुपारी देकर उदयपुर बुलाया था।
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर की जिला स्पेशल टीम (DST) और सूरजपोल पुलिस थाने की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के प्लान से पहले एक गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा है।
गोयल ने बताया कि एएसपी सिटी उमेश ओझा, नगर पूर्व (कार्यवाहक) डिप्टी महिपाल सिंह के सुपरविजन में डीएसटी टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू और सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह के साथ टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने उदयपुर की नरेश हरिजन गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अवैध हथियार एवं 33 जिन्दा कारतूस जब्त कर शहर में बड़ी वारदात को टाला है।
3.50 लाख की सुपारी में इमरान को बुलाया
एसपी ने बताया कि नरेश हरिजन उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जिसने शहर के एक हिस्ट्रीशीटर को मारने के लिये जयपुर के इमरान उर्फ सरिया नाम के बदमाश को साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी दी व हथियार सहित उदयपुर बुलाया। उन्होंने बताया कि ये एक अन्य हिस्ट्रीशीटर की हत्या का षडयंत्र रच रहे थे और उसी दरम्यान मुखबिर की सूचना पर डीएसटी और सूरजपोल पुलिस की टीम ने दबिश दे दी।
इनको पुलिस ने गिरफ्तार किया
गोयल ने बताया कि जब ये लोग हत्या का षडयंत्र रच रहे थे उसी दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इमरान उर्फ सरिया, भगवान लाल उर्फ भगवतीलाल मीणा एवं अनिकेत चौहान को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इसमें जयपुर के रामगंज बाजार, भिश्तियों का मोहल्ला और हा थडी मार्केट, मानसरोवर जयपुर निवासी इमरान उर्फ सरिया उर्फ मोगली पुत्र मोहम्मद असलम, सलूंबर के पडूणा निवासी भगवान लाल उर्फ भगवती लाल पुत्र अमरा तथा उदयपुर के अंबामाता स्थित हरिजन बस्ती हाल नाड़ाखाड़ा उदयपुर निवासी अनिकेत पुत्र नरेश चौहान शामिल है।
इमरान के खिलाफ 38 मामले दर्ज, वसूली से लेकर हत्या के एसपी गोयल ने बताया कि बदमाश इमरान उर्फ सरिया के विरूद्ध 38 प्रकरण हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अपरण, मारपीट, चोरी, नकबजनी, लूट, आयुध, फिरोती, हिरासत से फरार होना जैसे गंभीर अपराध राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज है। बदमाश भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल के विरूद्ध 03 प्रकरण चोरी के दर्ज है तो गैंग के मुख्य सरगना फरार नरेश हरिजन के विरूद्ध 35 प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अपहरण, मारपीट, चोरी, नकबजनी, जुआ, आयुध, फिरोती जैसे गंभीर अपराध दर्ज है


