
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में एक भवन निर्माण ठेकेदार के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने ठेकेदार से 8000 रुपए छीन लिए और गुलेल से छाती में छर्रे मार दिए।
घटना शनिवार दोपहर की है। निर्माण ठेकेदार निसार कुरैशी रूपवास गांव की कंस्ट्रक्शन साइट से वापस लौट रहे थे। लुंडावास गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक में ईंधन भरवाने के लिए रुके। वहां कुछ युवक खड़े थे। निसार ने उन्हें रास्ता देने को कहा, लेकिन वे नहीं हटे। पेट्रोल पंप संचालक के समझाने पर युवक वहां से चले गए।
पेट्रोल भरवाने के बाद जब निसार आगे बढ़े, तो एक किलोमीटर की दूरी पर वही युवक मिले। उन्होंने निसार को रोका और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनसे 8000 रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं, गुलेल से छाती में छर्रे मार दिए, जिससे खून बहने लगा।
घायल निसार को सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ड्यूटी ऑफिसर मुख्य आरक्षी मोहम्मद शफी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।


