
PALI SIROHI ONLINE
पाली। गीष्मकालीन विशेष अभियान के तहत पानी पैकेजिग यूनिट पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, एफएसएसएआई के नियमो का उलंघन विभाग ने जब्त की 4164 लीटर पानी की बोतले
पाली,19 अप्रैल 2025/
प्रदेशभर में गीष्मकालीन विशेष अभियान में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मिलावट खोरो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते हुये पाली खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक पानी पैकेजिग यूनिट कैलाश एक्वा पुनायता पर कार्यवाही की। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच गुईटे के निर्देशन में मिलावट पर वार करते हुये खाद्य सुरक्षा टीम ने पुनायता जोधपुर रोड स्थित पर कार्यवाही कर 04 पानी के नमूने लेकर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाये गये।
अभिहीत अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ विकास मारवाल ने बताया की पानी पैकेजिग यूनिट में आईएसआई का सर्टीफिकेट एवं पानी रिपोर्ट नही मिली। जो की भारतीय खाद्य मानक अधिनियम 2006 व विनियम 2011 के नियमो का उल्लंघन पाया गया, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा एवं दिलीप सिहं यादव मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये फर्म से पानी के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाये गए।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मौके पर रखी एक लीटर पानी की 4164 बोतलो को जब्त कर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक बिक्री नहीं करने के निर्देश दिये गये। गीष्मकालीन विशेष अभियान 02 मई तक जारी रहेगा। कारवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिहं यादव, सुरेशचन्द्र शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर ओम प्रकाश प्रजापत मौजूद रहे।


