
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले में सभी जगह बारिश का दौरा सुबह से जारी रहा बारिश के चलते पालड़ी एम थाना क्षेत्र के नया खेड़ा में एक पुलिया के पास बरसात के बहुत ही तेज पानी में एक कैंपर गाड़ी फस गई
कैंपर गाड़ी के पानी में फंसने या यह कहे की कैंपर की छत तक बारिश का तेज बहाव वाला पानी पहुंच चुका था सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाना पुलिस व जेसीबी संचालकों स्थानीय नागरिकों पर गोताखोरों के प्रयास से कैंपर में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया वही कैंपर को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की गई परंतु पानी का बहाव तेज होने से कई प्रयासों के बाद कैंपर को बाहर निकल गया


