
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 19-04-2025 को शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान प्राईवेट बस में सवारी बनकर शराब की तस्करी करते हुए आठ महिला मुल्जिमा को गिरफ्तार कर 14 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त की गई।
घटनाः-पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 19-04-2025 को पुलिस चौकी मावल पर नाकाबंदी के दौरान मुखबीर की सूचना पर आबूरोड से गुजरात की तरफ जा यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई तो बस में सवारी बनकर शराब की तस्करी करते हुए आठ महिलाओं के कब्जे में अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 14 कार्टून पाये गये। इस पर उक्त शराब को जब्त कर आठ मुल्जिमा को गिरफ्तार की गई। पुलिस से पकड़े जाने के भय से शराब की तस्करी के लिए तस्करों ने नये तरीके को अपनाकर महिलाओं के माध्यम शराब की तस्करी करना शुरू किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमाः-
1. आशा पत्नि महेश जाति चुनारा उम्र 60 वर्ष नि० कातोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०)
2.भगवती पत्नि नरोतम जाति चुनारा उम्र 25 वर्ष नि० कातोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०),
3. रोशनी पत्नि विकास जाति चुनारा उस 24 वर्ष नि० कांतोंडिया वास अकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०),
4.सुनिता बेन पत्नि धन्दुभाई जाति चुनारा उम 62 वर्ष नि० कांतोंडिया यास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०)
5. मन्जुवेन पुत्री जवेर भाई जाति चुनारा उम्र 35 वर्ष नि० कातोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०)
6. कविता पत्नि रमेश पुत्री मुकेश भाई जाति चुनारा उम्र 30 वर्ष नि० कांतोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०)
7. बेबीबेन पत्नि अनिल जाति चुनारा उम्र 60 वर्ष नि० कांतोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद (गुज०)
8. अनिता पत्नि प्रकाश जाति चुनारा उम 38 वर्ष नि० कांतोंडिया वास अंकुर मील के सामने रायपुर दरवाजा के बाहर कांकरीया अहमदाबाद पुलिस थाना कागडा पीठ अहमदाबाद
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पूराराम उनि प्रभारी पुलिस चौकी मावल
3. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
4. जयंतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. प्रवीणसिंह कानि.न.351 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. मालदेव कानि.न.10 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
7. हिन्दूराम कानि. न. 1080 पुलिस थाना आबूरोड रीको
8. हल्दी महिला कानि. न. 1114 पुलिस थाना आबूरोड रीको
9.रामचंद्र कानि. न. 191 पुलिस थाना आबूरोड रीको
10. प्रकाशचंद चालक कानि.न.239 पुलिस थाना आबूरोड रीको


