
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक युवक के साथ ATM कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। मदद करने के बहाने एक व्यक्ति ने युवक का ATM कार्ड बदल दिया। बाद में उसकी पत्नी के खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
TP नगर थाने के SHO भंवरलाल माली ने बताया मारूती नंदन नगर नया गांव रोड निवासी महेंद्र कुमार 15 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे अपनी पत्नी शोभा का ATM कार्ड लेकर ज्योतिबा फूले तिराहे पर स्थित SBI के ATM पर रुपए निकालने गया था।
इसी दौरान एक युवक ATM में आया और महेंद्र को बताया कि उनका कार्ड सही नहीं लग रहा है। मदद करने के बहाने उसने कार्ड बदल दिया और कार्ड काम नहीं करने की बात कहकर वहां से चला गया। बाद में किसी दूसरे ATM से उसने 40 हजार रुपए निकाल लिए। महेंद्र को मोबाइल पर मैसेज आने पर घटना का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।